monalisa 6ITG 1739944250839

महाकुंभ वाली मोनाल‍िसा पर बरसने लगा पैसा! मां को पहनाई सोने की चेन, Video

AT SVG latest 1

19 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

monalisa clarifies trapped allegations issues video

महाकुंभ में अपने परिवार संग माला बेचने आईं 16 साल की मोनालिसा अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. जल्द उन्हें बॉलीवुड की एक फिल्म में देखा जाएगा.

मोनालिसा ने मां को दिया तोहफा

monalisa 10ITG 1739175831509

गरीब घर से आई मोनालिसा के दिन अब फिर गए हैं. फिल्म मिलते ही मोनालिसा की पॉपुलैरिटी में तो इजाफा हुआ ही है, साथ ही उनके पास पैसे भी आ गए हैं.

monalisa 5ITG 1739944252520

अब में मोनालिसा ने मां को सोने की चेन तोहफे में दी है. मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर मां को तोहफा देते हुए वीडियो भी शेयर की है.

monalisa 3ITG 1739944255876

मोनालिसा अपनी मां के साथ बेड पर बैठी हैं. वो दिखाती हैं कि मैं मां के लिए तोहफा लाई हूं. इसके बाद वो मां को अपने हाथों से चेन पहनाती हैं.

बेटी के हाथ से चेन पहनने के बाद मोनालिसा की मां बेहद खुश हो जाती हैं और उन्हें गाल पर चूमती हैं. मोनालिसा मां को बताती हैं कि ये चेन सोने की है. साथ ही कहती हैं कि वो बेहद खुश हैं.

monalisaITG-1739944099277

monalisaITG-1739944099277

MONALISA 4ITG 1739864775049

डायरेक्टर सनोज मिश्रा, मोनालिसा को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले हैं. सनोज पर आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने गांव की भोली-भाली लड़की का फायदा उठाया है.

monalisa 6ITG 1739175823304

मोनालिसा ने इस आरोपों को खुद खारिज किया था. उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. सनोज अच्छे और इज्जतदार इंसान हैं और उनका कोई फायदा नहीं उठाया जा रहा.