30 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
144 साल में एक बारे होने वाले श्रद्धा और भक्ति के सबसे बड़े त्योहार महाकुंभ का आयोजन इस साल प्रयागराज में हुआ है. महाकुंभ 2025 में देशभर के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे महाकुंभ 2025 पहुंच रहे हैं. इस बीच अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली पूनम पांडे भी प्रयागराज पहुंचीं.
29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर 8 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. इनमें से एक पूनम पांडे भी थीं. पूनम ने संगम में अपने 'पाप' धोए.
ये हमारे नहीं पूनम पांडे के खुद के शब्द हैं. एक्ट्रेस ने डुबकी लगाते हुए अपनी फोटोज शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'सब पाप धुल गए मेरे'.
एक पोस्ट में पूनम पांडे ने महाकुंभ 2025 में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को भी दिखाया है. उन्होंने लिखा- 'महाकुंभ... यहां मैं जिंदगी को पास से देख रही हूं.'
'जहां 70 साल के बुजुर्ग घंटों तक नंगे पैर चलते हैं. जहां विश्वास की कोई सीमा नहीं है. उनके लिए बुरा लग रहा है जिन्होंने जान गंवाई. आशा है उन्हें मोक्ष मिलेगा. यहां की भक्ति ने मुझे शब्दहीन कर दिया.'
पूनम पांडे को महाकुंभ 2025 में कुछ फैंस भी मिले, जिनके साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई. एक्ट्रेस की फोटोज वायरल हो रही हैं. यूजर्स उन्हें देख हैरान भी हैं.