महाकुंभ में बेचे दातून, खड़ा किया अपना बिजनेस, ऐसा क्या बोला जो चौंकी मलाइका

20 FEB

Credit: Instagram

महाकुंभ 2025 में कई अनजान चेहरों को फेम मिला. मोनालिसा, आईटी बाबा की तरह यूपी के आकाश यादव को भी लाइमलाइट मिली.

रियलिटी शो में आया दातून बॉय 

जौनपुर के रहने वाले आकाश महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गए. उन्हें इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन में बुलाया गया.

उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाते हैं. बताया कैसे गर्लफ्रेंड के सुझाव पर वो महाकुंभ में दातून बेचकर तगड़ी कमाई करने लगे.

उन्होंने कहा वो घर पर बेरोजगार बैठे थे. पापा को बताया तो मुंबई आने को कहा. फिर गर्लफ्रेंड ने कहा तुम कहीं नहीं जाओगे, महाकुंभ में बिजनेस करो.

लेकिन इसके लिए उनके पास पैसा नहीं था. गर्लफ्रेंड ने नीम के दातून बेचने का सुझाव दिया. दातून बेचकर उनकी पहले दिन की कमाई 12-13 हजार हुई थी.

5-6 दिन में उन्होंने 40 हजार कमाए. उस पैसे से मोबाइल लिया. गर्लफ्रेंड और मम्मी को कपड़े दिलाए. आकाश ने गर्लफ्रेंड की खूब तारीफ की.

उन्होंने कहा- आज के वक्त में गद्दारी की दुनिया में वफादार लड़की मिली और क्या चाहिए. ये बात सुनकर मलाइका अरोड़ा शॉक्ड हो जाती हैं.

आकाश बोले- लड़कियां चूना लगा देती हैं, बर्बाद कर देती हैं. लेकिन मेरी गर्लफ्रेंड ने असफलता में मेरा साथ दिया. 19 साल के आकाश की बातों से रेमो डिसूजा इंप्रेस दिखे.

लेकिन मलाइका आकाश की बातों से सहमत नहीं थीं. उन्होंने पूछा- कहां लगाती हैं लड़कियां चूना? तब आकाश ने बताया कि उन्होंने अपने कई दोस्तों को रोते देखा है.

आकाश की बातों ने जजों को एंटरटेन किया. सभी खूब हंसे. उनकी मासूमियत ने सबका दिल जीता. आकाश ने मिथुन चक्रवर्ती, मलाइका को दातून गिफ्ट में दिए.