vs 2025 02 20T132249090ITG 1740037824022

महाकुंभ में बेचे दातून, खड़ा किया अपना बिजनेस, ऐसा क्या बोला जो चौंकी मलाइका

AT SVG latest 1

20 FEB

Credit: Instagram

Screenshot 2025 02 20 130850ITG 1740036975827

महाकुंभ 2025 में कई अनजान चेहरों को फेम मिला. मोनालिसा, आईटी बाबा की तरह यूपी के आकाश यादव को भी लाइमलाइट मिली.

रियलिटी शो में आया दातून बॉय 

Screenshot 2025 02 20 130007ITG 1740036792009

जौनपुर के रहने वाले आकाश महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गए. उन्हें इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन में बुलाया गया.

उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाते हैं. बताया कैसे गर्लफ्रेंड के सुझाव पर वो महाकुंभ में दातून बेचकर तगड़ी कमाई करने लगे.

Snapinstapp_video_AQNmb7PJmCaAYUwtSFLsyUcy7AbjPmlkyNisGt_gGCqVqiUGjIXrmUnSJt6O2ABpp73IaJy4Y0NYcGhoht_EgxLuBLZBe3fBYTFnqpgITG-1740036808538

Snapinstapp_video_AQNmb7PJmCaAYUwtSFLsyUcy7AbjPmlkyNisGt_gGCqVqiUGjIXrmUnSJt6O2ABpp73IaJy4Y0NYcGhoht_EgxLuBLZBe3fBYTFnqpgITG-1740036808538

Screenshot 2025 02 20 125926ITG 1740036790052

उन्होंने कहा वो घर पर बेरोजगार बैठे थे. पापा को बताया तो मुंबई आने को कहा. फिर गर्लफ्रेंड ने कहा तुम कहीं नहीं जाओगे, महाकुंभ में बिजनेस करो.

Screenshot 2025 02 20 131035ITG 1740037070069

लेकिन इसके लिए उनके पास पैसा नहीं था. गर्लफ्रेंड ने नीम के दातून बेचने का सुझाव दिया. दातून बेचकर उनकी पहले दिन की कमाई 12-13 हजार हुई थी.

Snapinstapp 479499654 17848678671404772 980502705684699035 n 1080 1ITG 1740037308967

5-6 दिन में उन्होंने 40 हजार कमाए. उस पैसे से मोबाइल लिया. गर्लफ्रेंड और मम्मी को कपड़े दिलाए. आकाश ने गर्लफ्रेंड की खूब तारीफ की.

malaika 4ITG 1739425027370

उन्होंने कहा- आज के वक्त में गद्दारी की दुनिया में वफादार लड़की मिली और क्या चाहिए. ये बात सुनकर मलाइका अरोड़ा शॉक्ड हो जाती हैं.

remo dsouza 8ITG 1735711282572

आकाश बोले- लड़कियां चूना लगा देती हैं, बर्बाद कर देती हैं. लेकिन मेरी गर्लफ्रेंड ने असफलता में मेरा साथ दिया. 19 साल के आकाश की बातों से रेमो डिसूजा इंप्रेस दिखे.

malaika arora and arjun kapoor 6ITG 1734538263128

लेकिन मलाइका आकाश की बातों से सहमत नहीं थीं. उन्होंने पूछा- कहां लगाती हैं लड़कियां चूना? तब आकाश ने बताया कि उन्होंने अपने कई दोस्तों को रोते देखा है.

Screenshot 2025 02 20 125906ITG 1740036788112

आकाश की बातों ने जजों को एंटरटेन किया. सभी खूब हंसे. उनकी मासूमियत ने सबका दिल जीता. आकाश ने मिथुन चक्रवर्ती, मलाइका को दातून गिफ्ट में दिए.