21 जनवरी 2025
फोटो सॉस: इंस्टाग्राम
फिल्म 'लैला मजनू' से फेम पाने वाले एक्टर अविनाश तिवारी महाकुंभ 2025 पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ भक्ति के रस का आनंद लिया.
अविनाश तिवारी और उनके दोस्तों की फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इनमें सभी को माथे पर तिलाक लगाए देखा जा सकता है. सभी यहां गंगा आरती में शामिल हुए.
इसके अलावा एक वीडियो में अविनाश दोस्तों संग सेल्फी लेते भी दिख रहे हैं. सभी के गले में गेंदे के फूलों की माला है. उनके चेहरे पर अलग ही खुश है.
गंगा नदी की सैर करते हुए भी अविनाश तिवारी ने अपनी वीडियो शेयर की है. यहां उनके गले में रुद्राक्ष की माला भी है. एक्टर ने कहा कि सालों बाद महाकुंभ में जाने का उनका एक्सपीरिएंस यादगार था.
अविनाश ने कहा कि बिहार से होने की वजह से वो महाकुंभ के पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व को जानते हैं, लेकिन खुद इसमें शामिल होने उनके लिए अलग ही था.
एक्टर ने ये भी कहा कि ये एक्सपीरिएंस उनके दोस्तों की वजह से खास बना है. सभी ने साथ मेला घूमा और लोकल पकवानों का आनंद भी लिया. ये मस्ती और आस्था भरा समय रहा.
अविनाश तिवारी, महाकुंभ 2025 की व्यवस्था देखकर भी चकित हैं. उन्होंने कहा कि इतने लोगों के मौजूद होते हुए भी सबकुछ आराम से हो रहा है. ये देखना काफी अच्छा रहा.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अविनाश तिवारी को पिछली बार फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में देखा गया था. इसमें उनके साथ तमन्ना भाटिया और जिम्मी शेरगिल थे.