मोनालिसा ने दिखाई एक्टिंग की झलक, चेहरे पर दिखा गुस्सा, बोलीं- मैं रामगढ़ की रानी...

20 FEB

Credit: Instagram

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत बदल चुकी है. गांव में माला बेचकर गुजर बसर करने वाली वायरल गर्ल अब हीरोइन बनेगी.

एक्टिंग सीख रहीं मोनालिसा

उनकी पहली फिल्म है द डायरी ऑफ मणिपुर, जिसे सनोज मिश्रा बना रहे हैं. मोनालिसा ने अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हैं जिनमें वो पढ़ाई-लिखाई, एक्सप्रेशंस के साथ डायलॉग डिलीवरी पर काम कर रही हैं.

धीरे-धीरे मोनालिसा की पर्सनैलिटी में काफी बदलाव आया है. मेकओवर होने के साथ उनके एक्सेंट और भाषा को भी बदलने की कोशिश हो रही है.

मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फिल्म का डायलॉग बोल रही हैं.  फैंस के बीच उनकी एक्टिंग की ये पहली झलक खूब वायरल हो रही है.

वो वीडियो में बोल रही हैं- मैं रामगढ़ की रानी अवंति बाई लोधी, ये घोषणा करती हूं कि रामगढ़ राज्य अब स्वतंत्र रहेगा. फैंस ने उनकी कोशिश को सराहा है.

डायलॉग बोलते हुए मासूम ही दिखने वाली मोनालिसा के चेहरे पर गुस्सा दिख रहा है. यूजर्स का कहना है अभी बस शुरुआत है, मोनालिसा अपनी एक्टिंग में परफेक्शन जरूर लगाएंगी.