19 FEB
Credit: Instagram
महाकुंभ में कभी रुद्राक्ष की माला बेचकर घर चलाने वाली मोनालिसा हीरोइन बन गई हैं. डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म में वो काम कर रही हैं.
मूवी का नाम है द डायरी ऑफ मणिपुर. मोनालिसा ने एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन भी हो चुका है.
इस बीच मोनालिसा कहां रह रही हैं? उनके साथ कौन रहता है? उन्हें डेब्यू मूवी के लिए कितना अमाउंट मिल रहा है? फिल्म का क्या बजट है? पूरी डिटेल डायरेक्टर ने बताई है.
News24 को दिए इंटरव्यू में सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा इंदौर में एक बंगले में रह रही हैं. उनका परिवार भी वहां उनके साथ है.
सनोज की टीम के 4 लोग भी वहां मौजूद हैं. जो मोनालिसा को ट्रेन कर रहे हैं. उन्हें एक्टिंग सिखा रहे हैं. उनकी भाषा पर काम कर रहे हैं.
मोनालिसा की फीस और उम्र का भी सनोज ने खुलासा किया. बताया कि उन्हें 21 लाख फीस दी जाएगी. वो वायरल गर्ल की ग्रूमिंग पर भी पैसा खर्च कर रहे हैं.
सनोज मिश्रा ने कहा- मोनालिसा की उम्र अभी साढ़े 15 साल है. वो मासूम लोग हैं. उन्हें दुनियादारी की अभी ज्यादा समझ नहीं है.
फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर का उन्होंने बजट भी बताया. कहा कि ये मूवी 10 करोड़ में बनेगी. इसे 2025 में ही रिलीज किया जाएगा.
क्यों उनकी फिल्म में बड़ा स्टार नहीं है? इस पर सनोज बोले- बॉलीवुड के लोग सच से भागते हैं. यही वजह से उनकी मूवीज में बड़े स्टार नहीं दिखते.