18 FEB 2025
Credit: Instagram
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में माला बेचते हुए फेमस हुईं मोनालिसा लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. वायरल वीडियो के बाद वो आम लड़की से अब एक स्टार बन चुकी हैं.
मोनालिसा की खूबसूरती ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. उनके ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन के लोग दीवाने हो रहे हैं. मोनालिसा की तस्वीरें-वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
मगर अब माला बेचते हुए वायरल हुईं मोनालिसा के किस्मत के ताले खुल गए हैं. महाकुंभ में छाने के बाद वायरल गर्ल मोनालिसा फिल्मी पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं.
जी हां, मोनालिसा को फिल्म मिल गई है. जल्द ही वो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.
डेब्यू फिल्म में काम करने से पहले मोनालिसा ने MP Tak से खास बातचीत की. उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए मिलने वाली फीस के बारे में भी बात की.
मोनालिसा से पूछा गया कि पहली फिल्म के लिए उन्हें कितनी फीस मिल रही है? मगर इस सवाल को मोनालिसा हंसते हुए टाल गईं. बात को घुमाते हुए वो बोलीं- पैसा तो बाद में आता है, पहले मेहनत और सीखने की बात होती है..
मगर उन्होंने इतना जरूर बताया कि वो पहली फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. फिल्म में काम करना उनके लिए काफी बड़ी बात है और ये मौका मिलना ही उनके लिए काफी मायने रखता है.
मोनालिसा ने ये भी बताया कि अपने एक्टिंग स्किल्स को सुधारने के लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं. मोनालिसा बोलीं- मैं एक्टिंग की बारीकियां सीख रही हूं और यह मेरे लिए एक नया एक्सपीरियंस है.
मोनालिसा की बात करें तो वो इंदौर में रहती हैं. महाकुंभ में फेमस होने के बाद से उन्हें काम को लेकर कई बड़े ऑफर्स मिल रहे हैं.
हाल ही में वो केरल में एक जूलरी ब्रांड के इवेंट का हिस्सा बनी थीं. वायरल गर्ल की एक झलक पाने के लिए वहां लोगों की बारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसे काबू करना मुश्किल हो गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्मों में उन्हें कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.