10 FEB
Credit: Instagram
महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर रातोरात फेमस हुई मोनालिसा बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. उन्होंने डेब्यू मूवी साइन की है.
उनकी पहली फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा संग है. मूवी का नाम है- डायरी ऑफ मणिपुर. फिल्म की शूटिंग से पहले मोनालिसा एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं.
हीरोइन बनने से पहले मोनालिसा का मेकओवर हुआ है. X अकाउंट पर उन्होंने अपने नए लुक को शेयर किया है.
मोनालिसा का मेकओवर देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं. मानो उनकी नजरें मोनालिसा की खूबसूरती से हट नहीं रही है. ग्रीन सूट, पिंक दुपट्टे में वो स्टनिंग दिखीं.
कजरारे नैनों वाली मोनालिसा की खूबसूरती को मेकअप ने हाईलाइट किया है. फैंस ने उनकी फोटोज पर कमेंट कर लुक की तारीफ की है.
मोनालिसा को लेकर अटकलें हैं कि पहली फिल्म के लिए उन्हें लाखों में फीस मिल रही है. इस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.
वो कहती हैं- सोशल मीडिया वालों ने झूठ बोला है कि मोनालिसा को फिल्म साइन करने के लाखों रुपये मिले हैं. ये सारी झूठ बातें हैं.
कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा- बहुत लोग बोल रहे हैं कि मैंने लाखों रुपये कमाए हैं, आप खुद समझदार हैं कि मैं एक सामान्य लड़की हूं.
''आप सभी ने मेरा सहयोग किया तभी मुझे एक फिल्म मिली है. कुछ लोग मेरी भाषा को लेकर मजाक बना रहे हैं. उनसे कहना चाहूंगी हम बंजारे हैं.''
मोनालिसा ने आगे लिखा- मुझे अपनी भाषा पर गर्व है. समय सब सिखा देता है. मैं कोशिश करूंगी आप सबके जैसे बात करने की और रहने की.