Viral Photos: लाल लहंगा-चोली में छाईं महाकुंभ वाली मोनालिसा, बेटी नितारा संग चहकते दिखे अक्षय कुमार

16 Feb 2025

Credit: Instagram

हफ्तेभर की वायरल फोटोज के साथ हम एक बार फिर हाजिर हो गए हैं. आइए देखते हैं इस बार किन सितारों की तस्वीरें छाई रहीं. 

देखें वायरल फोटोज

एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपनी लेडी लव प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी कर ली है. कपल शादी में रोमांटिक होता नजर आया. दुल्हन-दूल्हा की लिपलॉक फोटो वायरल है. 

एक्टर प्रतीक बब्बर शादी के बाद पहली बार अपनी नई दुल्हनिया संग डिनर डेट पर स्पॉट हुए. रेस्टोरेंट के बाहर से न्यूलीवेड की तस्वीरें वायरल हैं. वेस्टर्न लुक में नई दुल्हनिया प्रिया काफी स्टनिंग लगीं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान ने अपने जिगरी दोस्त गोहर रशीद से शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने सऊदी अरब के मक्का में निकाह करके गोहर का हाथ थामा. 

निकाह ही तस्वीरों में कुब्रा खान व्हाइट बुर्का और हिजाब पहने नजर आईं. नो मेकअप में भी नई दुल्हन छा गईं. उनकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है. 

एक्टर, फिटनेस कोच और करोड़पति बिजनेसमैन साहिल खान ने 26 साल छोटी मिलेना एलेक्जेंड्रा संग ग्रैंड वेडिंग की. कपल की शादी दुबई के बुर्ज खलीफा में हुई. शादी की फोटोज वायरल हैं. 

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के फिनाले मैच में अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा संग नजर आए. अक्षय की लाडली पर हर किसी की नजरें टिकी रह गईं. नितारा के फोटोज-वीडियोज छाए हुए हैं.

नीली-कजरारी आंखों वाली महाकुंभ की मोनालिसा अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब रेड लहंगे-चोली में मोनालिसा का नया लुक वायरल हो रहा है. उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर फैंस फिदा हो गए हैं.