5 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'महाराज' से अपना डेब्यू किया है. फिल्म चर्चा में बनी हुई है. इस बीच डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने एक्टर के बारे में बात की.
सिद्धार्थ ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि जुनैद बहुत सिंपल इंसान हैं. उनके कोई नखरे नहीं हैं और वो ऑटो रिक्शा में ट्रैवल करते हैं.
सिद्धार्थ ने कहा, 'जिस दिन वो नखरा दिखाएंगे मैं पार्टी दूंगा. एक साल तक वो दूसरे स्टार्स के साथ मेरे घर रीडिंग के लिए आते थे.'
'उनके कोर्ट सीन और मोनोलॉग के लिए ट्रेनिंग की जरूरत थी, जो मेरे घर पर एक साल तक हुई. हर बार वो ऑटो में आते थे. मेरा स्टाफ भी पूछता था- ये आमिर खान का बेटा है?'
उन्होंने आगे बताया, 'फनी बात ये है कि 13 जून को हमने YRF के ऑफिस में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. मैं और जयदीप (अहलावत) बाहर खड़े थे.'
'जुनैद ने मुझे अचानक कॉल किया और कहा- सर ये लोग मुझे अंदर नहीं आने दे रहे हैं. मैंने कहा- उन्हें बताओ कि तुम फिल्म के हीरो हो. उसने कहा- सिक्योरिटी वाले इस बात पर विश्वास नहीं कर रहे.'
'फिर मैं गया और मैंने सिक्योरिटी से कहा कि वही हीरो है. वो लोग कन्फ्यूज थे क्योंकि जुनैद ऑटो में आए थे कार में नहीं. उनके अंदर कोई शो-ऑफ वाली चीज नहीं है.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि जुनैद के साथ उन्होंने 30-40 बार डिनर किया है. लेकिन एक्टर ने कभी पैपराजी को नहीं बुलाया. उन्हें दिखावा पसंद नहीं है.
जुनैद खान इन दिनों अपनी तीसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन में बन रही है. इसमें साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी.