26 Feb 2025
Credit: Instagram
टीवी पर कई एक्टर्स ने शंकर भगवान का रोल किया है. लेकिन एक्टर मोहित रैना की बात ही कुछ और है.
मोहित ने 'देवों के देव महादेव' में शंकर भगवान का रोल किया था. इसके बाद कई फैंस उन्हें साक्षात शंकर भगवान का रूप समझने लगे थे.
एक्टर ने रणवीर इलाहाबादिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक बुजुर्ग महिला उन्हें महादेव का रूप समझ उनके पैर छूने लगी थी.
उन्होंने कहा, 'एक बुजुर्ग महिला मेरे पास आईं और मेरे पैर छुए. मैंने उन्हें अपनी दादी की उम्र का बताकर कहा कि वो मेरे पैर ना छुए.
लेकिन वो महिला नहीं रुकी. उन्होंने कहा कि मुझे उन्हें पैर छूने से रोकने का कोई हक नहीं है. महिला ने कहा- मैं आपके पैर नहीं छू रही.
आप तो मेरे भगवान से जुड़ने का एक माध्यम हो. आप मुझे कुछ सेकंड्स के लिए उनसे आध्यात्मिक रूप से जुड़ने को नहीं रोक सकते.
तब मैंने हार मान ली. मैंने इस बात को समझा कि मैं उनके लिए महादेव से जुड़ने का एक माध्यम हूं. मैं उन्हें उस कनेक्शन से दूर नहीं कर सकता.
मोहित रैना को महादेव बनने के बाद अपनी इमेज बदलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. अब उनका फोकस फिल्मों और ओटीटी पर है.