जब पर्दे पर एक्टर्स ने निभाया महादेव का रोल, फैन्स ने दिया प्यार-सम्मान

26 Feb 2025

Credit: Instagram

26 फरवरी को महाशिवरात्रि है और इस मौके पर हम टीवी के उन स्टार्स के बारे में जानेंगे जो भगवान शिव के किरदार में काफी पॉपुलर हुए थे.

भगवान शिव के रोल में एक्टर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मोहित रैना का. उन्होंने 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव का रोल प्ले किया था. इस शो ने मोहित को एक अलग पहचान दी थी.

एक्टर रोशित बख्शी ने सीरियल 'सिया के राम' में भगवान शिव का रोल किया था. रोहित ने अपने एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था.

एक्टर हिमांशु सोनी ने सीरियल 'नीली छतरी वाले' में भगवान शिव का किरदार निभाया था. इस शो में हिमांशु शंकर भगवान बनकर अपने भक्त को मुश्किल वक्त में गाइड करते दिखे.

90 के दशक का शो 'ओम नम: शिवाय' में समर जय सिंह ने शंकर भगवान का रोल किया था. लोग उन्हें असल जिंदगी में भी भगवान शिव समझने लगे थे.

मुकेश सोलंकी ने टीवी शो 'गणेश लीला' में शिव के किरदार को निभाया था. इस शो ने मुकेश को काफी पॉपुलर बना दिया था.

दिग्गज एक्टर दारा सिंह ने 1974 में आई फिल्म 'हर हर महादेव' में शंकर भगवान का रोल प्ले किया था. इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया था.

एक्टर संतोष शुक्ला ने शो 'जय शिव शंकर' में महादेव का रोल प्ले किया था. फैंस को उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था.

एक्टर तरुण खन्ना कई शोज में शंकर भगवान का रोल कर चुके हैं. इनमें शनि, परमावतार श्रीकृष्ण, संतोषी मां, देवी और नम: जैसे कई शोज शामिल हैं.