14 NOV 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स के तीसरे सीजन में दिल्ली की शालिनी पासी ने खूब लाइमलाइट लूटी. हर जगह उनकी ही चर्चा हुई.
ये देख महीप कपूर को खूब जलन हुई. करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया जहां वो इस बारे में बात करते दिखे.
करण ने वीडियो शेयर कर लिखा- क्या मुंबई की लड़कियां अपनी छलांग लगा पाई हैं? मैंने महीप को ग्रिल किया, जो मेरिल स्ट्रीप तो नहीं हैं
लेकिन एक ओजी बॉलीवुड पत्नी तो जरूर हैं. उम्मीद है कि आपको यह रोस्ट पसंद आएगा. साथ ही शालिनी पासी को खूब सारा प्यार दिया.
वीडियो में करण महीप से पूछते हैं- कैसा फील हो रहा है कि शालिनी पासी को शो से इतना सारा अटेंशन मिल रहा है. क्या तुम्हें बुरा लग रहा है?
महीप गाली देते हुए जवाब देती हैं- करण प्लीज चुप करो. तुम मेरा सिर दर्द कर रहे हो.
करण आगे कहते हैं- अपने छुपी हुई सोच के बारे में बताओ, क्या उनकी पॉपुलैरिटी आपको सिर दर्द दे रही है.
हालांकि महीप अनॉएड मुंह बनाते हुए कोई जवाब नहीं देती हैं. इसके बाद करण भी कहते हैं ठीक है फिर मैं चलता हूं.
बता दें, शालिनी पासी Pasco group के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी हैं. वहीं महीप कपूर एक्टर संजय कपूर की वाइफ हैं.