15 नवंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' पॉपुलर शो है. लोग इसमें दिखाई गई बॉलीवुड वाइव्स की लाइफ, उसमें क्या चल रहा है ये जानकर एक्साइटेड हैं.
शो के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं और ये दर्शकों में काफी जोर भी पकड़ रहा है. शो में एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी हैं, जो अपनी लग्जरी से भरी लाइफ को दिखाने में पीछे नहीं हटती हैं.
शो में महीप अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी दर्शकों को बताती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महीप ने पति संजय कपूर से पहली मुलाकात का जिक्र किया.
महीप ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात संजय कपूर से तब हुई जब वो नशे में धुत थीं. उसी दौरान उनकी मुलाकात संजय कपूर के बाकी घरवालों जैसे उनके माता-पिता, भाई-भाभी से भी हुई थी.
महीप ने कहा, 'हमारी लव स्टोरी काफी साधारण थी. मैंने तभी एक आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड किया था और मैंने तब ये नहीं सोचा था कि मैं उनसे शादी करने वाली हूं.'
'मैं संजय की पार्टी में बिन बुलाए घुस गई थी और हमारी तभी मुलाकात हुई थी. मैं पूरे परिवार से मिली, अपने सास-ससुर दोनों से. अनिल, सुनीता, श्रीदेवी सब थे. मैं नशे में धुत थी.'
महीप ने आगे कहा, 'उनके परिवार ने तब भी मुझे अपना लिया था. उन्होंने मेरा पूरे दिल से स्वागत किया. हमारा कोई प्रपोजल नहीं हुआ था. संजय ने कहा मैं तुमसे काफी बड़ा हूं.'
'उस टाइम अपने पास इंस्टाग्राम नहीं होता था. तो हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था. उन्होंने मुझे कहा कि देखो हम शादी कर रहे हैं. हम लोग इस दौरान द 1900 (नाइट क्लब) में थे.'
'हम लोग तब पार्टी कर रहे थे. तो उन्होंने मुझे कहा कि ठीक है हम शादी कर रहे हैं. मैं इस दौरान टकीला के शॉट ले रही थी, तभी मैंने भी कहा कि ठीक है. बस यही था.'
महीप ने इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने शादी करने से पहले संजय कपूर को पांच साल तक डेट किया था. महीप और संजय के दो बच्चे हैं जिनके नाम शनाया कपूर और जहान कपूर हैं.