18 NOV 2024
Credit: Instagram
कपूर खानदान के बेटे और फेमस एक्टर संजय कपूर रियल लाइफ में एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं. वो अपनी पत्नी महीप और बच्चों शनाया और जहान कपूर के काफी करीब हैं.
संजय और महीप ने साल 1997 में शादी रचाई थी. सालों बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब दोनों का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजरा था.
संजय कपूर ने शादी के शुरुआती समय में पत्नी महीप कपूर को चीट किया था. 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के एक एपिसोड में खुद महीप कपूर ने इस बात का खुलासा किया.
महीप अपनी दोस्त सीमा सजदेह को बताती नजर आईं कि जब संजय ने उन्हें धोखा दिया था तो वो टूट गई थीं. वो घर छोड़कर चली गई थीं, लेकिन बच्चों की खातिर वापस लौट गईं.
महीप ने कहा था- मेरी शादी की शुरुआत में संजय काफी लापरवाह थे. मैं शनाया के साथ घर छोड़कर चली गई थी. मैंने खुद के लिए स्टैंड लिया था.
फिर मेरा दूसरा बेबी हुआ. एक महिला और एक मां के तौर पर मेरी प्राइऑरिटी मेरे बच्चे थे. बच्चों को पिता से अलग नहीं कर सकती थी.
मैं चाहती थी कि किसी भी कीमत पर मेरी शादी कामयाब हो. मैंने यह सब अपने और अपने बच्चे के लिए किया. यह कोई समझौता नहीं था.
अगर मैंने इस रिश्ते को तोड़ दिया होता तो मुझे जीवन भर इसका पछतावा होता, क्योंकि जब मेरे बच्चे मेरे घर में आते हैं, मेरे पति मेरे घर में आते हैं, तो वो उनके लिए एक खुशहाल जगह होती है.
उन्हें शांति महसूस करने की जरूरत होती है और मुझे लगता है कि संजय भी मुझे ये देते हैं.