15 July 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न जोरों-शोरों से चल रहा है. 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए. 13 जुलाई को कपल के लिए 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी गई.
14 जुलाई को अनंत-राधिका की रिसेप्शन पार्टी हुई. अंबानी परिवार के जश्न में बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनीति और खेल जगत की भी कई हस्तियां शामिल हुईं.
अनंत-राधिका की शादी में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और 11 साल की बेटी सितारा घट्टामनेनी संग पहुंचे.
महेश बाबू की लाडली बेटी सितारा ने अनंत-राधिका की ड्रीम वेडिंग में बॉलीवुड सितारों संग खूब एन्जॉय किया
सितारा ने रेखा से लेकर ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड सितारों संग फोटोज क्लिक कराईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इस तस्वीर में 11 साल की सितारा ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस संग पोज देती नजर आ रही हैं.
रणवीर सिंह संग पोज देते हुए सितारा काफी खुश नजर आईं. उन्होंने पाउट देते हुए पोज दिया.
रेखा भी महेश बाबू की बेटी पर प्यार लुटाती दिखीं. रेखा ने सितारा को गले लगाकर उनके साथ फोटो क्लिक करवाई.
एक तस्वीर में सितारा और नम्रता ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन संग सेल्फी लेती दिखीं. चारों का स्वैग देखने लायक है.
महेश बाबू की बेटी सितारा ने हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां संग भी फैन मोमेंट शेयर किया. किम संग सितारा की तस्वीर वायरल है.
सितारा की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं. कोई उन्हें प्रिंसेस तो कोई एडोरेबल बता रहा है.