नशे में धुत थे महेश भट्ट, देखकर बेटी ने किया किनारा, डायरेक्टर ने छोड़ दी शराब

8 FEB 2024

Credit: Social Media

पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म 'डैडी' से अपना डेब्यू किया था. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक बेटी पिता की शराब की लत छुड़ाने में मदद करती है.

महेश भट्ट ने कैसे छोड़ी शराब?

पूजा और महेश भट्ट की फिल्म 'डैडी' को पूरे 35 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर महेश भट्ट और पूजा भट्ट ने कई पुरानी बातें साझा की हैं. 

Indian Express को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा कि फिल्म 'डैडी' उनके खुद के एक्सपीरियंस पर बेस्ड थी.

महेश ने बताया कि उन्हें शराब पीने की आदत थी. जब उनकी पत्नी सोनी राजदान प्रेग्नेंट हुईं तो वो उनसे शराब छोड़ने की रिक्वेस्ट करती थीं, लेकिन उन्होंने पत्नी की बात नहीं सुनी. 

जब शाहीन का जन्म हुआ और वो पहली बार घर आई तो उस वक्त महेश भट्ट शराब के नशे में धुत थे. वो पूरी रात शराब पीते रहे. 

एक दिन फिर महेश भट्ट ने अपनी बेटी शाहीन को प्यार करने के लिए उन्हें अपनी गोद में उठाया, तो महेश भट्ट को लगा कि न्यू बॉर्न बेबी ने शराब की बदबू की वजह से अपना मुंह फेर लिया है. 

उस वक्त महेश भट्ट ने शराब छोड़ने का फैसला किया. फिर उन्होंने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया. उन्होंने कहा कि लोगों को कभी नहीं लगा था कि महेश भट्ट शराब छोड़ सकते हैं. 

लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया, वो भी बिना किसी डॉक्टर और दवाई का सहारा लिए और यहीं से उन्हें डैडी फिल्म बनाने की इंस्पिरेशन मिली.

बता दें कि पिता महेश भट्ट की तरह पूजा भट्ट को भी शराब पीने की आदत थी. लेकिन पिता के एक मैसेज के बाद पूजा ने शराब छोड़ दी थी.