बेटे की डेड बॉडी लेने के लिए जगजीत सिंह को देनी पड़ी थी घूस, महेश भट्ट का खुलासा

7 FEB 2024

Credit: Instagram

फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपने करियर में कई उम्दा फिल्में बनाईं. लेकिन सारांश ऐसी मूवी है जो उनकी लाइफ में काफी अहमियत रखती है.

महेश भट्ट का खुलासा

सारांश कहानी थी बुजुर्ग कपल की जो अपने बेटे को खो देते हैं. मूवी ओल्ड ऐज एंग्जाइटी, अकेलेपन, दुख, सिस्टम में फैले करप्शन को दिखाती है.

 फिल्म के 40 साल सेलिब्रेट करते हुए डायरेक्टर ने इस फिल्म को बनाने की अहमियत बताई. इवेंट में उनके साथ अनुपम खेर भी मौजूद दिखे.

महेश भट्ट ने कहा- जब जगजीत सिंह का बेटा भयावह एक्सीडेंट में गुजरा, उन्होंने बताया था कैसे बेटे की बॉडी लेने के लिए उन्हें जूनियर ऑफिसर्स को रिश्वत देनी पड़ी थी.

उस वक्त मुझे सारांश की अहमियत मालूम पड़ी. एक आम इंसान अपने खुद के बेटी की डेड बॉडी लेने के लिए ऐसा संघर्ष करता है. ये सब बातें फिल्म के लिए रिफरेंस हैं.

मालूम हो, लेजेंडरी सिंगर जगजीत सिंह की गजले और गायिकी के करोड़ों दीवाने हैं. लेकिन उनकी निजी जिंदगी तनाव से भरी रही.

सिंगर ने अपने 20 साल के बेटे को सड़क हादसे में खो दिया था. बेटे को खोने के गम में जगजीत ने म्यूजिक 1 साल तक छोड़ दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने म्यूजिक वर्ल्ड में कमबैक किया.

फिल्म सारांश अनुपम खेर की डेब्यू मूवी थी. 28 साल के एक्टर ने उस मूवी में 60 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले किया था.

लीड रोल में अनुपम खेर के अलावा रोहिणी हट्टंगड़ी थीं. एक्ट्रेस और अनुपम पति पत्नी के रोल में थे. अनुपम महेश भट्ट की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.