शराब पीकर संजय दत्त को 'वास्तव' की स्क्रिप्ट सुनाने पहुंचा था डायरेक्टर, फिर...

01 March 2025

Credit: Social Media

एक्टर-फिल्ममेकर महेश माजरेकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने हिंदी से लेकर मराठी फिल्मों में काफी काम किया हुआ है.

महेश माजरेकर की 'वास्तव'

एक्टिंग के अलावा वो फिल्में डायरेक्ट करने में भी माहिर हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक एक्शन फिल्म 'वास्तव' बनाई है जिससे संजय दत्त का करियर भी बहुत बड़ा बना था.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महेश माजरेकर ने 'वास्तव' से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि वो संजय दत्त के पास शराब पीकर फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने गए थे.

डायरेक्टर ने बताया, 'संजू को मिलने से पहले मैं एक रेस्टोरेंट में गया, वहां दो पैग बकार्डी (शराब) के ऑर्डर किए, वेटर का नोटपैड लिया और फिल्म के पॉइंटर्स लिखने शुरू किए.'

'मैंने एक-एक लाइन में लिखा और करीब 25 सीन्स तैयार किए और फिर मैं रुक गया क्योंकि पूरी स्क्रिप्ट मेरे दिमाग में पहले से तैयार थी. फिर मैं दुश्मन फिल्म के सेट पर पहुंचा जहां संजू मेरे सामने पीठ दिखाकर खड़ा था.'

महेश माजरेकर ने आगे बताया कि संजय दत्त के साथ एक और आदमी भी वहां था. उन्होंने डायरेक्टर को देखा और वापस मुड़कर साथ वाले आदमी के साथ बातें करने लगे और डायरेक्टर के सेट पर आने की वजह जानने लगे.

इस दौरान वो कहते हैं कि संजय उनपर गुस्सा थे और साथ वाले के साथ उन्हें गाली भी दे रहे थे. हालांकि उन्हें नहीं पता कि आखिर एक्टर ने सच में क्या बोला लेकिन उन्हें ये अंदाजा साथ खड़े आदमी के एक्सप्रेशन से लगा था.

'संजू मेरे जाने का इंतजार कर रहा था. बिना ब्रेक के शूटिंग चल रही थी, लेकिन मैं वहीं रहा. एक समय के बाद संजू ने भी सोचा होगा कि क्या मोटी चमड़ी का आदमी है, जाने का नाम ही नहीं ले रहा. फिर उसने पूछा कि कितना टाइम लेंगे स्क्रिप्ट सुनाने में?'

महेश माजरेकर ने कहा कि उन्होंने संजय दत्त से सिर्फ 10 मिनट मांगे थे लेकिन 'वास्तव' की स्क्रिप्ट सुनाते-सुनाते करीब 1.30 घंटा बीत गया क्योंकि एक्टर को फिल्म का आइडिया काफी पसंद आ गया था.

संजय दत्त के अलावा ये फिल्म महेश माजरेकर की लाइफ में बहुत सारी सक्सेस लेकर आई. ये उनकी पहली फिल्म थी जिसे उन्होंने बतौर डायरेक्टर बनाया था. इसके बाद वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम बने