20 SEPT
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों अपने पापा की तबीयत खराब होने की वजह से स्ट्रेस में हैं.
उनके पिता बेड रेस्ट पर हैं. ऐसे में माही ही अपने पिता की देखरेख कर रही हैं. उन्हें नहलाने, मालिश करने से लेकर उनके नाखून काट रही हैं.
एक्ट्रेस ने पापा की सेवा करते हुए अपना वीडियो इंस्टा पर शेयर कर बताया कि उनके 10 दिन बेहद मुश्किल भरे रहे हैं.
पोस्ट में माही लिखती हैं- मेरे पिता जो मेरे पिलर हैं. उन्होंने मेरा हर काम किया ताकि मैं कंफर्टेबल महसूस कर सकूं.
आज जब उन्हें मेरी जरूरत है, तो मैं भी उनके लिए हर संभव चीज करना चाहती हूं. ताकि वो पहले की तरह चल सकें.
मुझे लगता है पेरेंट्स का दर्द आधा कम हो जाता है जब वे बच्चों को अपनी सेवा करते देखते हैं. जो आप कर सकते हैं वो नर्स नहीं कर सकती.
मुझे गर्व है मैं पापा की सेवा कर पा रही हूं. उम्मीद है आने वाले कुछ ही महीनों में वो पहले की तरह हो जाएंगे.
माही ने बताया वो इमोशनली और मेंटली थकी हैं लेकिन पॉजिटिव हैं. क्योंकि वो अपनी कोशिश को जीतते हुए देख पा रही हैं.
माही का ये वीडियो देख फैंस की आंखें नम हो गई हैं. सभी ने उनके पिता के जल्द ठीक होने की दुआ की है.