12 JAN
Credit: Instagram
एक्ट्रेस माही विज आज भले ही टीवी स्क्रीन्स दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं.
माही ने साल 2011 में टीवी एक्टर जय भानुशाली से शादी रचाई थी. शादी के 8 साल बाद एक्ट्रेस ने 2019 में बेटी तारा का वेलकम किया था.
लेकिन मां बनने के लिए एक्ट्रेस को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. अब एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में माही ने अपनी मां बनने की जर्नी और IVF की मदद से कंसीव करने पर बात की.
माही बोलीं- मैंने 32 की उम्र में अपने एग्ज फ्रीज करने शुरू कर दिए थे. इसी उम्र से मैंने IVF जर्नी भी शुरू कर दी थी.
मेरी जब शादी हुई थी, तभी मैंने जय को बोल दिया था कि मुझे बेबी चाहिए. मुझे 4-5 बच्चे चाहिए थे. लेकिन उस वक्त जय बच्चों के लिए रेडी नहीं थे.
32 का होने पर मैंने एग्ज फ्रीज किए, IVF ट्राई किया, लेकिन मेरा IVF दो बार फेल हो गया था. मैं बहुत दर्द से गुजरी थी. एक दफा मुझे बहुत ब्लीडिंग होने लगी थी मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था.
तीसरी बार में मैंने फैसला किया कि मैं IVF ट्राई नहीं करूंगी, बल्कि अपने एग्ज फ्रीज करके रखूंगी. मैंने फिर 34 की उम्र में IVF ट्राई किया तो वो भी फेल हो गया था.
मैंने फिर सोचा अब रुक जाते हैं. बॉडी में जितनी भी दवाइयां, इंजेक्शन गए हैं पहले वो निकलने देते हैं. बॉडी को डीटॉक्स होने देते हैं.
माही आगे बोलीं- मुझे पहले से ही फील हो जाता है कि कोई चीज होगी या नहीं होगी. मुझे उस टाइम कुछ क्लिक नहीं हो रहा था, इसलिए IVF फेल होने पर मुझे ज्यादा निराशा नहीं हुई थी. हां थोड़ा बुरा तो लगा था.
मैं हमेशा बोलती हूं, जब जिस चीज का टाइम लिखा है, वो चीज तभी होगी. किस्मत में सब लिखा है, कब किसे क्या मिलेगा. मैं यूनिवर्स में यकीन रखती हूं.
मैंने फिर 36 की उम्र में IVF ट्राई किया था, उस वक्त मुझे लग रहा था कि मेरी प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट पॉजिटिव होगी और वैसा ही हुआ. जब प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मैं बस रो रही थी.
मुझे 20 मिनट एक्सेप्ट करने में लगे कि मैं प्रेग्नेंट हूं. फिर मैंने खुद से कहा कि मुझे रोना नहीं है. बेबी के लिए मुझे खुश रहना पड़ेगा.