2 Aug 2024
Credit: Mahhi Vij
टीवी एक्ट्रेस माही विज भले ही स्क्रीन से दूर क्यों न हों. पर फैन्स के बीच पॉपुलर जरूर रहती हैं. खासकर 5 साल की बेटी तारा भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं.
हाल ही में माही ने एक इंटरव्यू में अपने करियर, पति, बच्चों और एंग्जाइटी इशूज को लेकर खुलकर बात की. माही ने बताया कि वो चाय-कॉफी ही नहीं, बल्कि शराब पीना भी छोड़ चुकी हैं.
माही ने कहा- मुझे बहुत ज्यादा एंग्जाइटी इशूज होते हैं. मैं ओवरथिंकर हूं. चीजों को लेकर बहुत ज्यादा सोचती हूं. और जो लोग ओवरथिंकिंग करते हैं उन्हें एंग्जाइटी इशूज होते हैं.
"मैंने कॉफी पीनी छोड़ दी है. चाय भी छोड़ दी है. हालांकि, कभी-कभी चाय पी लेती हूं. मैं ड्रिंक भी करती थी, लेकिन मैंने 6 महीने पहले वो भी छोड़ दी."
"शराब पीने से एंग्जाइटी बढ़ती है. इसलिए मैंने वो भी छोड़ दी. लॉकडाउन के दौरान मैंने कॉफी के बारे में भी बहुत पढ़ा. मैं ब्लैक कॉफी की आदी थी, लेकिन अब छोड़ दी."
"मैंने देखा कि जो लोग शराब ज्यादा पीते हैं, शराब उनके दिमाग से खेलती है. और एक दिन दिमाग आपके साथ खेलने लगता है. इसलिए मैंने सब छोड़ दिया."
"मैंने देखा कि कॉफी पीने के बाद आपका हार्ट ज्यादा तेजी से वर्क करता है. जिसकी वजह से आपको कई बारी एंग्जाइटी हो जाती है. इसलिए बॉडी को कैफीन से दूर रखना चाहिए."