अकेले कैंसर का दर्द झेल रही थीं महिमा, मां-पिता से छिपाई बात, फिर ऐसे हुआ खुलासा

25 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'परदेस' से फेम पाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने 2022 में अपने कैंसर से पीड़ित होने की बात का खुलासा कर सभी को चौंका दिया था.

महिमा ने पेरेंट्स से छिपाई बीमारी

अब उन्होंने साइरस ब्रोचा के यूट्यूब चैनल के लिए दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि अपने कैंसर से पीड़ित होने की बात एक्ट्रेस ने फैंस से ही नहीं बल्कि अपने अपने मां-बाप से भी छुपाई थी.  

महिमा ने कहा, 'जब मुझे ब्रेस्ट कैंसर का पता चला तो मैं सोच रही थी उन्हें क्यों बताऊं? बाकी लोग जानते थे, जैसे मेरी मौसी और मेरी बहन. लेकिन मैं सोच रही थी कि मेरी मां को मत बताना.

अगर वो भर्ती हो जाएंगी, तो मैं किसकी देखभाल करूंगी? मेरे पिताजी अक्सर अपने बाल मुंडवाते हैं. तो मैंने कहा था कि पापा लॉकडाउन है, आप मेरे बाल मुंडवाना चाहते हैं? मेरे बहुत बाल झड़ रहे हैं.

एक्ट्रेस ने बताया कहा, 'फिर 2-3 दिनों के बाद मेरे पिता मेरी नर्स से कह रहे थे कि मैं इतना बूढ़ा हूं, मेरी दाढ़ी बढ़ गई, इसके बाल क्यों नहीं बढ़ रहे? तो मैं भी दंग रह गई थी.'

अंत में उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मेरे पापा ये समझ देखते हैं. वह थोड़े जिज्ञासु हैं. हालांकि बाद में अनुपम खेर का वीडियो देखर उन्हें पता चला था.'

एक्ट्रेस ने बताया कि अनुपम खेर ने उन्हें एक फिल्म करने के लिए कहा था. तब उनका फोटोशूट हुआ, जिस दौरान अनुपम ने उनका वीडियो बनाया और फिर उनकी बहन को दिखाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया.

वीडियो में महिमा चौधरी ने अपने कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया था, जिसे उनके पिता ने भी देखा लिया था. ऐसे में उन्हें एक्ट्रेस की बीमारी का पता चला.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो महिमा चौधरी जल्द फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. उनके साथ फिल्म में कंगना रनौत और अनुपम खेर संग अन्य स्टार्स हैं.