15 साल पहले इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को भंसाली ने ऑफर की 'हीरामंडी', किया खुलासा

18 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की भारत में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है. माहिरा ने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है.

माहिरा को मिला था ऑफर

बीबीसी एशियन नेटवर्क संग बातचीत में माहिरा ने बताया कि 15 साल पहले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उन्हें 'हीरामंडी' ऑफर की थी. तब ये सीरीज नहीं, फिल्म हुआ करती थी.

उन्होंने कहा, 'मुझे संजय लीला भंसाली से प्यार है और मैं उनके काम की सबसे बड़ी फैन रही हूं. 15 साल पहले मैं अपनी बचपन की दोस्त की शादी में गई थी. वो एक इंडियन लड़के से शादी कर रही थी.'

'हम बॉम्बे में थे और वो (भंसाली) एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. मोइन बेग का नाम मैं लेना चाहूंगी जिन्होंने इस बारे में सोचा. वो और डिजाइनर रिजवान बेग बात कर रहे थे कि उन्हें कोई लड़की नहीं मिली है.'

माहिरा ने बताया कि उस समय वो वीजे हुआ करती थीं. मोइन बेग ने उन्हें भंसाली से मिलवाया था. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के लिए एक फोटोशूट किया था और भंसाली  ने उन्हें 'हीरामंडी' ऑफर की थी.

माहिरा के मुताबिक, तब वो शादीशुदा थीं, लेकिन उन्हें भंसाली को ये बात न बताने को कहा गया था. हालांकि एक्ट्रेस का मन नहीं माना. उन्होंने कहा कि वो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत झूठ के बिनाह पर नहीं करना चाहतीं.

उन्होंने भंसाली को इस बारे में बताया और उन्होंने कहा- कोई बात नहीं, ऑडिशन भेज दो. माहिरा ने ऑडिशन दिया. हालांकि वो हीरामंडी फिल्म में काम नहीं कर पाईं, क्योंकि उस साल भारत-पाकिस्तान के बीच अनबन हो गई थी.

इसके बाद फिल्म 'रईस' के लिए एक्ट्रेस भारत आईं और तब वो भंसाली से मिली थीं. 'हीरामंडी', इस साल नेटफ्लिक्स पर सीरीज के रूप में रिलीज हुई थी. इसके खूब चर्चे हुए.