स्टेज पर माहिरा संग हुई बदतमीजी, अनजान शख्स ने फेंका सामान, मुस्कुराकर बोलीं- ये गलत...

16 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

माहिरा खान पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप कलाकार हैं. लेकिन हेटर्स उनके भी पीछे पड़े रहते हैं. अब एक्ट्रेस संग एक इवेंट में हुई बदतमीजी का वीडियो सामने आया है.

माहिरा संग हुई बदतमीजी

माहिरा हाल ही में पाकिस्तान के कैटा में पाकिस्तान लिटरेचर फेस्टिवल का हिस्सा बनने पहुंची थीं. यहां स्टेज पर वो एंकर संग बात कर रही थीं, जब किसी ने उन्हें कुछ फेंककर मारा.

इवेंट से माहिरा खान का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें स्टेज पर बैठे देखा जा सकता है. एक्ट्रेस की बातचीत के बीच उनकी तरफ कुछ फेंका गया, जिससे वो चौंक गईं.

इसके बाद भी माहिरा ने मुस्कुराते हुए शो को जारी रखा. उन्होंने कहा कि वो फैंस के लिए डायलॉग बोलना चाहती हैं. इस बीच किसी और शख्स ने भी फिर स्टेज पर कुछ फेंका.

एक बार फिर माहिरा ने मुस्कुराते हुए अपनी बात आगे रखी. उन्होंने कहा- अब मैं डायलॉग नहीं बोलूंगी, क्योंकि आप लोग मुझपर चीजें फेंक रहे हैं.

स्टेज पर मौजूद एंकर ने सिक्योरिटी से देखने को कहा कि भीड़ में कौन बदतमीजी कर रहा है. माहिरा ने सिचुएशन को जिस तरह हैंडल किया उसकी तारीफ फैंस कर रहे हैं.

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स माहिरा खान पर चीजें फेंकने वाले लोगों को जाहिल बता रहे हैं. वहीं ट्रोल्स यहां भी माहिरा के पीछे आ गए हैं.

माहिरा खान को अक्सर ट्रोल्स और हेटर्स का सामना करना पड़ता है. उनके करियर, वजन और बातों की आलोचना कई बार हो चुकी है. लेकिन एक्ट्रेस ने साबित किया है कि उनकी हिम्मत को आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो माहिरा को फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' में फवाद खान के साथ देखा गया था.  जल्द उन्हें फिल्म 'निलोफर' में फवाद संग देखा जाएगा.