रणबीर संग स्मोकिंग फोटोज, माहिरा को लगा करियर खत्म होने का डर, बोलीं- रोज रोती थी

17 DEC

Credit: Instagram

2017 की बात है जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की रणबीर कपूर संग स्मोकिंग फोटोज वायरल हुई थीं. एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

माहिरा को लगा था डर

आधी रात को न्यूयॉर्क की सड़कों पर रणबीर-माहिरा सिगरेट पीते नजर आए थे. फोटोज देख उनके बीच अफेयर की भी अफवाह सुनने को मिली थी.

अब एक इंटरव्यू में माहिरा ने बताया कैसे उन तस्वीरों के वायरल होने के बाद उनकी मेंटल हेल्थ पर इसका असर पड़ा था. वो हर दिन रोती थीं.

वो कहती हैं- ''ये क्रेजी राइड थी. मेरे फैंस ने इस जर्नी को मेरे साथ जिया है. तलाक, एक बच्चे को जन्म देना, उस बच्चे का इस सफर में मेरे साथ होना...''

''लंबे समय तक अकेले रहना, फिर उन फोटोज का आना, दूसरे देश में बैन लगना... ये सब पागपलन भरा रहा है.''

''वो समय मुश्किल और कमाल दोनों था, लेकिन ऐसे भी पल रहे जो बहुत मुश्किल थे, पर मैंने उन्हें शेयर करना जरूरी नहीं समझा.''

''जब रणबीर संग मेरी फोटो वायरल हुई मुझे लगा क्या मेरा करियर खत्म हो गया है. मैं बेड से बाहर नहीं निकलती थी. रोजाना रोती थी. ''

''इसकी वजह से मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अफेक्ट हुई थी. मेरी निजी जिंदगी में काफी कुछ हुआ था. लेकिन मैंने अपने और बेटे के लिए सही फैसले लिए.''

''प्रोफेशनली मैं चुप रही क्योंकि मैं जानती थी एक वक्त पर मैं कुछ नहीं कह पाऊंगी. सभी ब्रांड्स ने मुझे फोन कर कहा हम आपके साथ हैं.''