1 OCT
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को सीरियल 'हमसफर' ने रातोरात फेमस किया. ये शो आज भी माहिरा की पहचान है.
लेकिन सालों बाद भी एक्ट्रेस के 'हमसफर' मूड से बाहर ना निकल पाने से फैंस अपसेट हैं. इसलिए एक्ट्रेस को ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.
हाल ही में हुए 'हम' अवॉर्ड्स में माहिरा खान ने परफॉर्म किया था. एक्ट्रेस ने यहां 'हमसफर' शो के टाइटल ट्रैक पर डांस किया.
लेकिन उनकी ये परफॉर्मेंस यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है. एक्सप्रेशनलेस डांस के बीच माहिरा का हंसना लोगों को समझ नहीं आया.
एक ने लिखा- कम से कम अपने एक्सप्रेशन पर तो काम किया होता. दूसरे ने कहा- लिरिक्स और एक्सप्रेशंस दोनों बिल्कुल उलट हैं.
यूजर ने उनके डांस मूव्स का मजाक उड़ाया है. शख्स ने लिखा- ये डांस एक्ट देखकर मैं रोऊं या फिर हंसू. खराब कोरियोग्राफी को भी लोगों ने लताड़ा है.
यूजर्स माहिरा की ये परफॉर्मेंस देखकर निराश हैं. शख्स ने लिखा- सेम ड्रेस, सेम हेयरस्टाइल, सेम गाना और हर साल वही डांस परफॉर्मेंस, अब बस भी करदो.
माहिरा और फवाद खान का शो 'हमसफर' पाकिस्तान ही नहीं, इंडिया में भी बेहद पसंद किया गया. दोनों की केमिस्ट्री जादुई लगी.
माहिरा पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनके हिट प्रोजेक्ट्स में सदके तुम्हारे, बिन रोए, बोल, द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट शामिल हैं.