क्रिकेटर सिराज के नाम पर शरमाई माहिरा, पैप्स ने इवेंट में चिढ़ाया, छिपा रहीं अफेयर?

21 MARCH

Credit: Instagram

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा का नाम क्रिकेटर मोहम्मज सिराज संग जोड़ा जा रहा है. हालांकि एक्ट्रेस इन रूमर्स को गलत बता चुकी हैं.

माहिरा क्यों शरमाईं?

बावजूद इसके जब भी वो पैप होती हैं या किसी इंटरव्यू में जाती हैं, माहिरा से सिराज को लेकर सवाल जरूर पूछे जाते हैं.

फैंस भी माहिरा-सिराज को लिंक करने से बाज नहीं आते. गुरुवार को एक्ट्रेस एक अवॉर्ड शो में पहुंची थीं. पैप्स को पोज दे रही थीं.

तभी रेड कारपेट पर उनसे पैप्स ने इशारों में सिराज को लेकर सवाल किया. ये सुनकर एक्ट्रेस हमेशा की तरह बिना कुछ बोले बस शरमाने लगीं.

पैपराजी ने एक्ट्रेस से कहा- कल से आईपीएल शुरू हो रहा है. माहिरा जी आप किसकी साइड हो? कौन सी टीम को सपोर्ट कर रहे हो?

आपकी फेवरेट टीम कौन सी है? फिर किसी ने कहा- मैम आपकी फेवरेट टीम गुजरात है? माहिरा जी को गुजरात की टीम पसंद है, केम छो?

एक्ट्रेस ने पैप्स की बातों का कोई जवाब नहीं दिया. वो बस स्माइल करती दिखीं. फैंस माहिरा की चुप्पी को उनका अफेयर छुपाने का तरीका बता रहे हैं.

इससे पहले फिल्मी ज्ञान संग बातचीत में माहिरा ने साफ कहा था कि वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं. वो ऐसी इंसान हैं जो रूमर्स पर रिएक्ट नहीं करतीं.