27 FEB
Credit: Instagram
एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को लेकर अटकलें हैं वो क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने इसे कंफर्म नहीं किया है.
माहिरा का मां का बीते दिनों रिएक्शन आया था जहां उन्होंने डेटिंग की बातों को खारिज किया था. कहा था उनकी बेटी फेमस है इसलिए लोग नाम जोड़ते हैं.
अब माहिरा का नया वीडियो सामने आया है जहां पैप्स उन्हें सिराज का नाम लेकर टीज करते हैं. ये देख एक्ट्रेस मुस्कुराने लगती हैं.
पैप्स ने माहिरा से पूछा कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है? सवाल सुन एक्ट्रेस हैान हुईं. फिर कैमरामैन की तरफ देखकर पूछा- क्या?
एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा- पूरी इंडियन क्रिकेट टीम मेरी फेवरेट है. ये बोलकर माहिरा शरमाते हुए अंदर चली जाती हैं.
वहीं पैप्स सिराज का नाम लेकर माहिरा को टीज करते दिखे. लेकिन एक्ट्रेस ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया. बस मुस्कुराती नजर आईं.
माहिरा एक वक्त पर पारस छाबड़ा संग रिश्ते में थीं. दोनों बिग बॉस 13 में नजर आए थे. शो के सेट पर उनकी जोड़ी बनी थी.
शो से निकलने के बाद भी काफी समय तक उनका प्यार रहा. लेकिन अब वे दोनों साथ नहीं हैं. उनका ब्रेकअप हो चुका है.