मोहम्मद सिराज संग जुड़ रहा नाम, बिन मेकअप नजर आईं माहिरा, खराब स्किन का उड़ा मजाक

1 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकीं माहिरा शर्मा का नाम काफी वक्त से क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग जुड़ रहा है. इस बीच एक्ट्रेस की एक वीडियो वायरल हो गई है.

माहिरा का वीडियो वायरल

अपनी खूबसूरती और अदाओं के लिए जानी जाने वाली माहिरा शर्मा के लुक्स के कई कायल हैं. हालांकि एक्ट्रेस की नई वीडियो ने फैंस का भ्रम मानो तोड़ दिया है.

वीडियो में माहिरा को नो-मेकअप लुक में देखा जा सकता है. उन्होंने ब्राइट ब्लू लहंगा चोली पहना है. एक्ट्रेस ने पैपराजी के लिए पोज किया तो सबका ध्यान उनकी स्किन पर गया.

हमेशा फ्लॉलेस और क्लियर स्किन फ्लॉन्ट करने वाली माहिरा का चेहरा एकदम अलग लग रहा है. यहां उनके गाल पर पिंपल हैं और उनकी नाक और होंठ अजीब लग रहे हैं.

वायरल वीडियो को देख यूजर्स ने एक्ट्रेस पर कमेंट करना शुरू कर दिया है. यूजर्स माहिरा के असली अवतार को देख हैरान रह गए हैं.

यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो से माहिरा शर्मा की खूबसूरती की असलियत सामने आ गई है. तो वहीं कुछ ने कहा कि मेकअप से वो अपनी खराब स्किन को छुपाती हैं.

मोहम्मद सिराज संग अफेयर की बात करें तो माहिरा शर्मा ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. वो किसी को डेट नहीं कर रहीं. न ही चाहती हैं कि किसी के साथ उनके रिश्ते की झूठी अफवाह फैले.