ब्रेकअप का झेला दर्द, शादी करने को बेताब एक्ट्रेस, बोली- मांग में सिंदूर...

16 Nov 2024

Credit: Mahira Sharma

एक्ट्रेस और रियलिटी शो स्टार माहिरा शर्मा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. बीते साल एक्ट्रेस का पारस छाबड़ा संग ब्रेकअप हुआ था. 

माहिरा करना चाहती हैं शादी

ब्रेकअप के बाद माहिरा काफी टूट गई थीं, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और आगे बढ़ीं. पारस भी अपने होमटाउन शिफ्ट हो गए.

पारस आज के समय में अपना पॉडकास्ट चला रहे हैं और उसी से पैसा भई कमा रहे हैं. कई सेलेब्स इनके शो का हिस्सा बन चुके हैं.

माहिरा और पारस कुछ सालों तक रिश्ते में रहे. दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे. सिर्फ इतना ही नहीं, माहिरा और पारस अक्सर ही साथ भी रहते थे.

हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब माहिरा, शादी करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने ये तो नहीं कहा कि वो किसी को डेट कर रही हैं या नहीं.

पर माहिरा ने इतना जरूर बताया है कि वो शादी के बाद सास-ससुर की सेवा करना चाहती हैं. उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहती हैं. और मांग में सिंदूर लगाना चाहती हैं.

माहिरा ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं स्क्रीन पर हर तरह का सीन करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि मांग में सिंदूर वाला सीन न करूं. वो सिर्फ मेरा पति ही लगाए.