3 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/ट्विटर
जया बच्चन अपने गुस्से के चलते कई बार खबरों में जगह बनाती हैं. लेकिन अब उनका मजाकिया अंदाज राज्यसभा में देखने को मिला है.
समाजवादी पार्टी की नेता और एक्ट्रेस जया बच्चन को कुछ दिन पहले डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर संबोधित किया था.
ये बात जया को अच्छी नहीं लगी थी. उनका कहना था कि औरतों की अपनी अलग पहचान होती है, उन्हें उनके पति के नाम से जाना जाना गलत है.
राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ संग बातचीत में जया ने इसी बात को लेकर जोक किया. उन्होंने धनखड़ से बात शुरू करते हुए कहा, 'मैं जया अमिताभ बच्चन...'
जया का इतना कहना था कि धनखड़ की हंसी छूट गई. उन्हें देख एक्ट्रेस भी हंसने लगीं. मजाक में जया ने कहा, 'आपका खाना नहीं पचा है इसलिए आप बार-बार जयराम जी का नाम ले रहे हैं.'
इसपर धनखड़ ने जया की बात का जवाब भी मजाकिया अंदाज में ही दिया. उन्होंने ये भी कहा कि ये पहली बार है जब वो एक्ट्रेस और अमिताभ दोनों के फैन हो गए हैं.
जया बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स भी इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. जया बच्चन का ये अंदाज देखना काफी रिफ्रेशिंग है.