12 Sept 2024
Credit: Yogen Shah
11 सितबंर को मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
पिता की मौत के बाद मलाइका और उनका परिवार सदमे में है. आज अनिल मेहता का अंतिम संस्कार होना है.
मलाइका मां जॉयस पॉलीकॉर्प और बहन अमृता के साथ भारी मन से पिता के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंच चुकी हैं.
एक्ट्रेस इस वक्त किन हालातों से गुजर रही हैं. इसके बारे में अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. आंखों से छलकते आंसू, चेहरे पर उदासी अपने को खोने का गम बयां कर रहा है.
ऐसे कठिन समय में मलाइका के अपने उनके साथ खड़े दिख रहे हैं. उनके बेटे अहरान ने रोती हुई नानी और मां को संभाला.
जो हुआ उसे बदला नहीं जा सकता, लेकिन अरहान अपनी मां के साथ खड़े रहकर उन्हें लगातार हिम्मत दे रहे हैं.
अरबाज खान भी अनिल मेहता की मौत के बाद से मलाइका के साथ नजर आए. आज अंतिम संस्कार के लिए वो वाइफ शूरा के साथ श्मशान घाट पहुंचे.
सोहेल खान बेटे निरवान के साथ मलाइका के पिता के अंतिम दर्शन को श्मशान घाट पहुंचे.
सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी बेटी अलीजेह संग मलाइका के पिता के अंतिम दर्शन को पहुंचीं.
खान परिवार जिस मजबूती के साथ मलाइका के दुख में उनके साथ खड़ा है, वो देखकर हर किसी का दिल भर आया है.