12 Sept 2024
Credit: Yogen Shah
मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 11 सितबंर को उनके पिता अनिल मेहता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
मलाइका को दर्द में देखकर चाहने वाले उनके साथ साए की तरह खड़े दिख रहे हैं.
इस दौरान मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान और उनकी पूरी फैमिली उनके साथ नजर आई.
मलाइका और अरबाज के बेटे अरहान खान भी नाना की डेथ से सदमे में दिखे. अरहान का उतरा हुआ चेहरा उनका दर्द बयां कर रहा है.
दर्द में होने के बावजूद वो अपनी मां को हिम्मत देते दिखे. अरहान सुबह से लेकर देर रात अपनी मां के साथ रहे.
मुश्किल समय में अरहान ने मां का सहारा बनकर बता दिया कि वो भले ही उम्र में छोटे हैं, लेकिन मेंटली बहुत बड़े हो चुके हैं.
पिता की मौत के बाद मलाइका अरोड़ा और उनकी फैमिली पर क्या बीत रही है, उस दर्द को सिर्फ वही महसूस कर सकती हैं.