मलाइका-अर्जुन का हुआ ब्रेकअप, 5 साल बाद आई रिश्ते में दरार? सामने आया सच

31 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले 5 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अपने रिश्ते को लेकर अक्सर दोनों सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उनके ब्रेकअप की अफवाह भी कई बार उड़ चुकी है. 

अलग हुए मलाइका-अर्जुन?

शुक्रवार, 31 मई को एक बार फिर दोनों के ब्रेकअप की खबर आई. सोशल मीडिया पर हर तरफ उनके ब्रेकअप के चर्चे होने लगे. 

चारों तरफ खबर फैल गई कि दोनों का रिश्ता अच्छा था, लेकिन अब आपसी सहमति से वो अलग हो गए हैं. दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है.

अब इंडिया टुडे'आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में मलाइका अरोड़ा के पूर्व मैनेजर ने कहा है, 'ये सब अफवाहें हैं.' जी हां, सूत्र ने कपल के ब्रेकअप की खबर को झुठला दिया है.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय से डेट कर रहे हैं. उनके रिश्ते की शुरुआत 2018 में हुई थी. उन्होंने इसे ऑफिशियल 2019 में किया था.

ब्रेकअप की खबरें वायरल होने के बाद मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने प्यार और प्यार देने वाले लोगों की बात की थी. 

ये पहली बार नहीं है जब कपल के ब्रेकअप की खबरें आई हों. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. मलाइका और अर्जुन अफवाहों का जवाब अपने अंदाज में देते हैं.