11 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक रहे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को अलग हुए काफी वक्त हो गया है. दिवाली के मौके पर आई अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' के दौरान एक्टर ने ब्रेकअप को कन्फर्म भी किया था.
लेकिन अब कई महीनों बाद मलाइका और अर्जुन को एक बार फिर एक छत के नीचे देखा गया. दोनों शुक्रवार शाम एक फैशन शो का हिस्सा बने, जहां करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रैंप वॉक की.
इस इवेंट में मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं. उन्होंने बेहद खूबसूरत लेदर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. उनका ये अंदाज हर तरफ छाया.
वहीं अर्जुन कपूर को टी-शर्ट पहने कैजुअल लुक में देखा गया. दोनों की इवेंट में जाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे फैंस का प्यार मिला.
एक्स कपल के वीडियो को देख फैंस काफी खुश हैं. इवेंट में मलाइका और अर्जुन का सामना हुआ या नहीं, ये तो नहीं पता, लेकिन फैंस के लिए उनका एक छत के नीचे होना काफी है.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता 5 सालों तक चला. दोनों के परिवार भी एक दूसरे के करीब थे और उन्हें पसंद करते थे. हालांकि अब दोनों के रिश्ते खत्म हो चुके हैं.
अर्जुन कपूर ने 'सिंघम अगेन' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो सिंगल हैं. इसी के साथ एक्टर ने अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर लगाम लगा दी थीं.