3 APR 2025
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में पिछले कुछ दिनों में बहुत सी चीजें हुई हैं, जिसकी वजह से वो दर्द के दौर से गुजरी हैं.
लेकिन मलाइका हमेशा मजबूती से ऊपर उठी हैं, अब उन्होंने फिर से एक नई शुरुआत की है. एक्ट्रेस ने नया टैटू बनवाया और इसके बारे में बात की.
मलाइका ने अपनी बांह पर सब्र और शुक्र का नया टैट गुदवाया है. TOI से एक्ट्रेस बोलीं कि इसका मतलब बहुत डीप है, ये उनकी पर्सनल लाइफ से कनेक्ट करता है.
मलाइका ने कहा- मैं इन्हें सिर्फ फैशन के लिए नहीं करवाया बल्कि इनका गहरा पर्सनल मीनिंग है. ये स्पेशली उस साल का प्रतीक है जो 2024 मेरे लिए रहा है.
सब्र और शुक्र शब्द बहुत सुकून देने वाले हैं. ये शब्द मेरे साथ तब गूंजते हैं जब मैं सोचती हूं कि मैं अभी कहां हूं, इसकी तुलना में कि मैं अभी एक साल पहले कहां थी.
मलाइका ने आगे कहा कि मैं टैटू को उन यादों और सोच का प्रतीक मानती हूं जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखना चाहती हूं.
मलाइका ने साथ ही रिवील किया कि अरबाज खान से तलाक के बाद भी उन्होंने एक टैटू बनवाया था, जिसमें तीन पक्षी उड़ते हुए दिख रहे हैं जो उनके जीवन के नए फेज का प्रतीक हैं.
बता दें, 2024 में ही मलाइका का अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ था, वो संभल भी नहीं पाई थीं कि इसके कुछ वक्त बाद ही उनके पिता अनिल मेहता की मौत हो गई थी.
अब मलाइका और श्रीलंका के क्रिकेटर कुमार संगकारा के अफेयर की चर्चा हो रही है. हालांकि इन अफवाहों पर दोनों में से किसी ने अभी तक कमेंट नहीं किया है.