28 June 2024
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है. दोनों के ब्रेकअप की अटकलें हैं.
मलाइका को न ही अर्जुन के 39वें बर्थडे बैश में देखा गया. न ही उन्होंने बॉयफ्रेंड को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी. तबसे ब्रेकअप न्यूज ने ज्यादा तूल पकड़ा है.
अब हैलो मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने सच्चे प्यार को लेकर बात की है. उन्होंने बताया वो रियल लाइफ में काफी ज्यादा रोमांटिक हैं.
मलाइका ने कहा- चाहे कुछ भी हो जाए, मैं सच्चे प्यार के विचार को कभी नहीं छोड़ूंगी. मैं टिपिकल स्कॉर्पियो हूं. मैं अंत तक प्यार के लिए लडूंगी.
लेकिन मैं काफी रियलिस्टिक भी हूं. मुझे पता है कहां लाइन खींचनी है. मलाइका ने ये भी माना कि लाइफ में कुछ भी परमानेंट नहीं होता है.
उनके मुताबिक, जैसा हम कहानियों में पढ़ते हैं कि फेयरीटेल एंडिंग होती है. इस पर यकीन भी करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता.
इंटरनेट पर फैली निगेटेविटी पर मलाइका ने बताया पहले उन्हें हेट से फर्क पड़ता था. रातों की नींद उड़ जाती थी. उन्हें लोगों की बातें इफेक्ट करती थीं.
ट्रोल होने पर वो रोती थीं, उनका ब्रेकडाउन होता था. लेकिन समय के साथ उन्होंने इससे डील करना सीख लिया है. उनके लिए ट्रोल्स मायने नहीं रखते हैं.