16 साल के लड़के के आंख मारने-फ्लाइंग Kiss देने से भड़की थीं मलाइका, बोलीं- ज्यादा हो...

22 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'हिप हॉप' इंडिया सीजन 2 इन दिनों धूम मचा रहा है. इसे रेमो डिसूजा संग मलाइका अरोड़ा जज कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ था.

मलाइका अरोड़ा ने कहा ये

कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शो के एक 16 साल के कंटेस्टेंट की हरकत देख मलाइका भड़क गई थीं. वीडियो में कंटेस्टेंट को डांटती देखा गया.

परफॉरमेंस के दौरान कंटेस्टेंट ने मलाइका को देखकर आंख मारी और फ्लाइंग Kiss दी थी. ऐसे में गुस्साई एक्ट्रेस ने उसकी मां का नंबर मांगा ताकि वो उसकी शिकायत कर सकें.

मलाइका ने कहा था- ये 16 साल का बच्चा है. डांस कर रहा है सीधा मुझे देखकर. फ्लाइंग किस कर रहा है, आंख मार रहा है. वीडियो को देख यूजर्स ने मलाइका को सपोर्ट किया था.

अब मलाइका अरोड़ा ने उस पल और अपने रिएक्शन को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा, 'शायद उस पल में मेरा इरादा उसे डांटने या ये कहने का नहीं था कि वो गलत है.'

'वो मेरा इरादा नहीं था. मैं कहने वाली थी कि तुम बहुत ज्यादा कर रहे हो. जो भी तुम कर रहे हो, उसे थोड़ा कम करो. इतना सब करने की कोई जरूरत नहीं है.'

'हम यहां बैठे हैं, हम जज हैं. आप 16 साल के हो. हम भी गाना गाते हैं. हम भी मजाक करते हैं. हम भी गाने में थोड़ा बहुत ड्रामा करते हैं, जो ठीक है.'

'हम भी फ्लाइंग Kiss देते हैं. हम भी अपने लिप्स बाइट करते हैं. ये एक्सप्रेशन का तरीका है. शायद उस पल में मेरे लिए ये बहुत ज्यादा था.'

बता दें कि मलाइका अरोड़ा का शो 'हिप हॉप इंडिया' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहा है. इस डांस शो में कंटेस्टेंट धूम मचा रहे हैं.