प्यार में मलाइका को मिला धोखा? अर्जुन से बनाई दूरी, क्रिप्टिक पोस्ट में छलका दर्द

26 June 2024

Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी को लेकर शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है. अटकलें हैं दोनों का 5 साल का रिश्ता खत्म हो चुका है.

मलाइका का क्रिप्टिक पोस्ट

26 जून को अर्जुन कपूर का जन्मदिन है. मलाइका को ना ही आधी रात हुई बर्थडे पार्टी में देखा गया. ना ही उन्होंने अभी तक एक्टर को पब्लिकली विश किया है.

इसके उलट मलाइका ने इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है. उन्होंने इसमे भरोसे की बात की है.

पोस्ट में लिखा है- मुझे वो लोग पसंद हैं जिनपर मैं पीठ पीछे और आंख बंद करके भी भरोसा कर सकूं.

मलाइका ने अपनी पोस्ट में विश्वास की बात क्यों लिखी हैं, ये वो बेहतर बता सकती हैं. लेकिन इससे फैंस जरूर हैरान हैं.

कुछ समय पहले ही कपल के ब्रेकअप की न्यूज आई थी. हालांकि बाद में कहा गया दोनों साथ हैं, अलग नहीं हुए हैं.

मगर अब जिस तरह कपल एक दूसरे से दूरी बनाए हुए चल रहा है, ये उनके रिश्ते का अलग ही पहलू बयां कर रहा है.

अर्जुन-मलाइका ने काफी समय से साथ में फोटो भी शेयर नहीं की है. दोनों का रिश्ता 2018 में शुरू हुआ था.

मलाइका ने जहां अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी मिस की. लेकिन वो 1 दिन पहले (25 जून) को करिश्मा कपूर के बर्थडे बैश में दिखी थीं.

अभी तक ब्रेकअप की खबरों पर मलाइका-अर्जुन का कोई रिएक्शन नहीं आया है. आपको क्या लगता है उनका ब्रेकअप सच में हुआ है?

दूसरी तरफ, अर्जुन ने परिवार और फैमिली संग बर्थडे सेलिब्रेट किया. बहन अंशुला ने केक कटिंग वीडियो शेयर किया है.