17 JULY
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा भले ही 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन अपनी कातिलाना अदाओं से किसी को भी दिवाना बना सकती हैं.
मलाइका का हाल ही में अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ है, इसके बाद वो वेकेशन मनाने स्पेन निकल पड़ीं.
लेकिन लगता है मलाइका अपने पुराने रिलेशनशिप से मूवऑन कर चुकी हैं. वो मिस्ट्री मैन संग वेकेशन पर हैं.
मलाइका ने स्पेन से कुछ फोटोज पोस्ट की जहां उन्होंने मिस्ट्री मैन की धुंधली झलक दिखाई.
जैसे ही मलाइका ने ये फोटो शेयर की, हर तरफ उनके अफेयर की अफवाह उड़ने लगी. कयास है कि एक्ट्रेस की जिंदगी में फिर से प्यार की एंट्री हुई है.
मलाइका स्पेन में समंदर की खूबसूरती से लेकर लजीज खाने का लुत्फ उठाती दिखीं, लेकिन फोटोज से साफ है कि वो इस ट्रिप पर अकेले नहीं हैं.
वेकेशन के दौरान मलाइका समंदर में गोते लगाती भी दिखीं. बिकिनी पहने उन्होंने स्कूबा डाइविंग की.
मलाइका का हाल ही में अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ है, दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
वेकेशन पर होने की वजह से मलाइका ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की वेडिंग भी अटेंड नहीं की. उन्होंने पोस्ट शेयर कर बधाई दी थी.