31 MARCH
Credit: Instagram
क्या मलाइका अरोड़ा को फिर से प्यार हो गया है? अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटने के बाद क्या उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हुई है?
ये सवाल तबसे वायरल है, जबसे इंटरनेट पर मलाइका की पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा संग फोटो सामने आई है.
दोनों को रविवार को गुवाहाटी में हुए आईपीएल मैच के दौरान बरसापारा स्टेडियम में साथ बैठे देखा गया. यहां चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच चल रहा था.
दोनों की साथ में फोटो देख यूजर्स उनके डेट करने के दावे करने लगे. इन बातों में कितनी सच्चाई है इसका अब खुलासा हुआ है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में मलाइका के करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि अफेयर की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
सूत्र ने कहा- बस इसलिए कि दो लोग साथ में बैठे हैं, इसका ये मतलब नहीं होता कि वो डेट कर रहे हैं. लोगों को ऐसी बेतुकी खबरें बनानी बंद कर देनी चाहिए.
वायरल फोटोज में मलाइका और संगाकारा राजस्थान रॉयल्स के डगआउट एरिया में साथ बैठे नजर आए थे. इसके बाद से दोनों का नाम लोग जोड़ने लगे.
मालूम हो, मलाइका का कुछ समय पहले ही अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटा है. दोनों ने 2018 में डेट करना शुरू किया था.
पिछले साल अक्टूबर में मलाइका संग ब्रेकअप को अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया था. हालांकि रिश्ता टूटने के बाद भी वो अच्छे दोस्त हैं.