30 Jan 2024
Credit: Celsb Insta
सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा फैंस को जमकर एंटरटेन कर रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स के साथ जजेस भी अपने खास अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं.
इस बार 'झलक दिखलाजा' के जज फराह खान, अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ा बने हैं. तीनों जजेस की बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है.
अब फराह ने झलक के सेट से एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा.
वीडियो में देख सकते हैं कि शो के तीनों जजेस लंच के लिए अपने-अपने घर से सेट पर खाना मंगाते हैं और फिर साथ मिलकर खाने का मजा लेते हैं.
फराह खान के घर से आलू-दाल बड़ी की सब्जी और फ्राई बैंगन की सब्जी आती है. फिर अरशद वारसी बताते हैं कि उनके घर से स्पेशल बिरयानी आई है.
बिरयानी में आलू, अंडे, राजमा और मीट सभी कुछ होता है. बिरयानी देखकर फराह और मलाइका का चेहरा खुशी से खिल उठता है.
फराह अपना खाना छोड़कर जल्दी से बिरयानी खाने लगती हैं. वहीं बिरायनी देखकर मलाइका अरोड़ा एक्साइटमेंट में अरशद वारसी को फ्लाइंग Kiss देने लगती हैं.
फराह ने मजेदार वीडियो पोस्ट कर लिखा- झलक की दावत. हम दावत खाने के बाद अच्छी तरह जज कर पाते हैं. अरशद वारसी ने हमारे लिए खाना बनाया और मलाइका और मैंने खाया.
फराह खान की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- देखकर ही मुंह में पानी आ गया. एक और यूजर ने लिखा- मुझे भी बिरयानी खानी है.
एक और यूजर ने लिखा- ये देखकर अच्छा लगा कि आम लोगों की तरह सेलिब्रिटीज भी घर से खाने का डिब्बा लाते हैं. वहीं, अरशद के लिए मलाइका की फ्लाइंग किस देखकर कुछ लोगों ने कहा कि अर्जुन को बुरा लग जाएगा. वैसे आपको फराह खान की वीडियो कितनी यमी लगी?