11 SEPT
Credit: Instagram
पिता अनिल अरोड़ा के सुसाइड की खबर सुनते ही बेटी मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचीं.
पिता की मौत का दोनों ही बेटियों को गहरा सदमा लगा है. बिल्डिंग में घुसते ही अमृता एकदम ठिठक कर रुक गईं.
छत से कूदने के बाद जिस जगह पिता अनिल का पार्थिव शरीर मिला था, उस जगह की पुलिस ने टेपिंग कर दी है.
एंटर करते ही अमृता की नजर उस जगह पर पड़ी और वो खुद को संभाल नहीं पाईं.
अमृता रोने लगीं. वो एकटक उस जगह और वहां पड़े खून के छींटों को देखती दिखाई दीं.
इसके बाद तेज कदमों से चलती हुईं वो सीधा अंदर गईं. मलाइका भी अमृता से थोड़ी ही देर पहले वहां पहुंची थीं.
अनिल अरोड़ा ने आज सुबह बांद्रा स्थित अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी. जब ये हादसा हुआ तब मलाइका मुंबई में नहीं थीं.
बता दें, मलाइका के परिवार को सपोर्ट करने एक्स-हसबैंड अरबाज खान समेत सलीम-सलमा खान, बेटा अरहान और अर्जुन कपूर भी मौजूद रहे.
अमृता अनिल अरोड़ा की छोटी बेटी हैं. उन्होंने शकील लड़क से शादी की थी जो कि एक बिजनेसमैन हैं.