11 SEPT
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार के लिए 11 सितंबर का दिन ऐसा बुरी खबर लाया, जिसने सबको तोड़कर रख दिया है.
एक्ट्रेस के पिता अनिल कुलदीप मेहता ने अपने घर की छत से कूदकर जान दी. बुधवार सुबह हुई इस घटना ने सबको हैरान परेशान कर दिया है.
पिता की मौत के वक्त मलाइका पुणे में थीं. सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद वो आनन फानन में मुंबई पहुंचीं.
पिता की मौत के चंद घंटों बाद एक्ट्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने इस मुश्किल वक्त में प्राइवेसी देने की अपील की है.
मलाइका ने पोस्ट में लिखा- मेरे प्यारे पिता अनिल मेहता की मौत की खबर देते हुए हमें बहुत दुख हो रहा है.
वो अच्छी आत्मा थे, एक समर्पित नाना, एक प्यारे पति और हमारे बेस्ट फ्रेंड. इस नुकसान से हमारा परिवार सदमे में है.
हम मीडिया और अपने शुभचिंतकों से इस मुश्किल घड़ी में प्राइवेसी देने की अपील करते हैं. आपकी समझ, सपोर्ट और सम्मान की सराहना करते हैं.
पुलिस के मुताबिक, अनिल मौत से पहले परेशान थे. उन्होंने बुधवार सुबह दोनों बेटियों को फोन कर कहा था मैं बीमार हूं और थक चुका हूं.
इसके बाद अनिल ने बालकनी में आकर अपनी जान दी. मलाइका और उनके परिवार को दुख की घड़ी में खान फैमिली ने सपोर्ट किया है.