'कोशिशों के बिना प्यार...', अर्जुन से ब्रेकअप पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी, पहली बार बताई वजह?

21 DEC 2024

Credit: Instagram

एक समय पर इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाने वाले मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अब अलग हो चुके हैं. 5 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है.

प्यार पर क्या बोलीं मलाइका?

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अक्सर ही क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके अपनी फीलिंग्स का इजहार करती हैं. 

एक्ट्रेस ने अब एक बार फिर प्यार को लेकर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने प्यार के रिश्ते को स्ट्रॉन्ग करने की एडवाइस दी है. 

मलाइका की पोस्ट में लिखा है- लव (प्यार) का ऑक्सीजन एफर्ट्स (कोशिश) होती है. इसके बिना प्यार की आग (तड़प) खत्म हो जाती है.

मतलब यही है कि प्यार में कोशिश करते रहना चाहिए, इसके बिना रिश्ता मर जाता है. कई लोगों का मानना है कि मलाइका ने अर्जुन संग अपने ब्रेकअप पर इशारा किया है. हालांकि, सच क्या है ये तो वही बता सकती हैं. 

दोनों के रिश्ते की बात करें तो अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका को अर्जुन कपूर में नया साथी मिला था. दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे. 

बॉलीवुड पार्टीज से लेकर वेकेशन तक मलाइका अर्जुन एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आते थे. अर्जुन मलाइका से 12 साल छोटे थे, लेकिन उम्र कभी दोनों के रिश्ते के बीच नहीं आई. 

फिर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया. सिंघम अगेन के एक इवेंट में अर्जुन ने जब मलाइका संग अपने ब्रेकअप को कंफर्म किया था तो हर कोई दंग रह गया था. 

अर्जुन से ब्रेकअप के बाद बीते दिनों मलाइका का नाम बेटे अरहान के स्टाइलिस्ट राहुल विजय संग भी जोड़ा गया. हालांकि, एक्ट्रेस के करीबी ने इन खबरों को गलत और बेबुनियाद बताया था.