पिता की मौत-अर्जुन संग ब्रेकअप, अकेली रह गईं मलाइका...कैसे झेल रहीं दर्द? 

13 NOV 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने 11 सितंबर की सुबह घर की बालकनी से कूदकर जान दे दी थी. पिता की मौत से एक्ट्रेस को गहरा सदमा पहुंचा था.

पिता की मौत पर बोलीं मलाइका 

मलाइका ने अब 2 महीने बाद पहली बार पिता की मौत पर बात की है. मीडिया को दिए अपने बयान में मलाइका ने कहा कि वो अपने पिता की अचानक मौत के गम से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं. 

मलाइका ने ये भी कहा कि वो वक्त उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल था. वो अपने पिता को ट्रिब्यूट देने के लिए कुछ खास प्लान कर रही हैं.

मलाइका बोलीं- हम सभी को आगे बढ़ते रहने की जरूरत होती है. मेरे पिता भी मुझसे यही चाहते थे. वो टाइम आसान नहीं था. 

लेकिन ठीक होने के लिए खुद को स्पेस देना जरूरी है. काम पर वापस लौटने पर मुझे फोकस रहने, मेंटल हेल्थ को बैलेंस रखने में मदद मिली है. 

मुझे क्लैरिटी मिली है कि मुझे अपनी मां और परिवार का ख्याल रखना है. मैं किसी स्पेशल चीज पर काम कर रही हूं, जिसका खुलासा मैं जल्द ही करूंगी. ये मेरे पिता के लिए ट्रिब्यूट-श्रद्धांजलि होगी.

वर्क लाइफ की बात करें तो मलाइका फिल्हाल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं. वो मल्टीपल ब्रांड्स के लिए शूटिंग कर रही हैं. ट्रैवल कर रही हैं. 

कई ब्रांड संग काम करने के साथ मलाइका जल्द ही डांस रियलिटी शो में जज की कुर्सी संभालती दिखेंगी. मलाइका बोलीं- मैं जिन ब्रांड्स के साथ काम कर रही हूं, उन्हें लेकर मैं एक्साइटेड हूं. 

जहां तक मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात है तो वो काफी अकेली पड़ चुकी हैं. पहले अरबाज खान संग तलाक, फिर अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप और पिता की मौत का दर्द झेलना मलाइका के लिए आसान नहीं था.