29 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर सालों से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने जिंदगी के मुश्किल और खुशीभरे पलों को साथ बिताया तो ट्रोल्स का सामना भी किया.
2019 में दोनों ने अपने रिश्ते में होने की बात का खुलासा किया था. बीते कुछ वक्त से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की चर्चा हो रही थी, जिसे कन्फर्म खुद अर्जुन ने हाल ही में किया है.
अर्जुन कपूर ने फिल्म 'सिंघम 3' से जुड़े एक इवेंट में खुद को सिंगल बताकर हलचल मचा दी है. इस बीच मलाइका अरोड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
अर्जुन कपूर के ब्रेकअप का ऐलान करने के बाद ये पहली बार था जब मलाइका अरोड़ा को पब्लिक में देखा गया हो. मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस कैजुअल लुक में नजर आईं.
एयरपोर्ट पर मलाइका अरोड़ा व्हाइट ट्रैक पैंट्स और मैचिंग शर्ट पहने नजर आईं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट शूज पहने और हैंडबैग कैरी किया. आंखों पर ब्लैक चश्मा लगाए वो कैमरा के लिए मुस्कुराती दिखीं.
मलाइका अरोड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हर तरफ उनके ब्रेकअप के चर्चे हो रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस को अच्छे मूड में देख फैंस काफी खुश भी हो रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता शुरुआत से दुनिया की नजरों में था. दोनों ोनों िी उम्र के बीच 12 साल का फासला है जिसकी वजह से वो कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आए हैं.