11 SEPT
Credit: Insta/Yogen shah
बुधवार को मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने आखिरी सांस ली. उन्होंने अपनी बिल्डिंग की छत से छलांग लगाई, जिसके बाद उनकी मौत हुई.
इस मामले की तहकीकात जारी है. पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. बाकी एंगल्स को भी तलाशा जा रहा है.
बांद्रा की जिस बिल्डिंग (Ayesha Manor) में मलाइका के पिता रहते थे, उसी फ्लोर पर उनकी मां जॉएस भी रहती थीं.
मलाइका के पेरेंट्स का सालों पहले तलाक हो चुका था. उस वक्त मलाइका 11 साल की थी. हालांकि तलाक के बाद भी उनके रिश्तों में कड़वाहट नहीं थी.
मलाइका की मां ने अनिल के आखिरी पलों के बारे में बताया है. जानकारी के मुताबिक, हर सुबह अनिल उन्हें हैलो कहने आते थे. लेकिन आज वो नहीं आए थे. जॉएस को लगा कुछ तो गलत है.
थोड़ी देर बाद परिवार को इस हादसे के बारे में जानकारी मिली. अटकलें हैं अनिल ने सुबह बेटी अमृता अरोड़ा से बात की थी.
हालांकि अभी इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है क्योंकि परिवार शॉक में है. मलाइका-अमृता का रो-रोकर हाल बेहाल है.
उन्होंने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. पूछताछ में दोनों ने पूरा सहयोग दिया है. पुलिस जरूरत पड़ने पर दोनों से फिर पूछताछ करेगी.
मलाइका और अमृता ने बीती रात अपने पेरेंट्स से मुलाकात हुई थी. दोनों को पेरेंट्स की बिल्डिंग के बाहर देखा गया था.
दोनों बहनों को सपोर्ट करने फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्त लगातार पहुंच रहे हैं. अरबाज खान का पूरा परिवार भी उन्हें हिम्मत देने पहुंचा. (इनपुट- भावना अग्रवाल)