26 MAY 2024
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा इन दिनों वेकेशन पर निकली हुई हैं. उनके साथ कोई खास भी इस ट्रिप का हिस्सा बना है.
लेकिन कौन, ये कहना जरा मुश्किल है. क्योंकि मलाइका ने उसका चेहरा नहीं दिखाया है. दूर से दिल बनाकर सिर्फ झलक दिखाई है.
मलाइका बाली की सैर पर हैं, एक्ट्रेस वहां खूब मौज मस्ती कर रही हैं. इसकी फोटोज उन्होंने अपलोड की.
मलाइका नेचर में झूले का मजा लेती दिखीं. उन्होंने हजारों फीट ऊपर-जंगल के बीच स्विंग किया.
मलाइका की इन तस्वीरों पर यूजर्स भी रिएक्ट कर पूछ रहे हैं कि आखिर अर्जुन कपूर कहां हैं? लंबे समय से कपल को साथ नहीं देखा गया है.
वहीं लिखकर पूछ रहे हैं कि अगर अर्जुन साथ में नहीं हैं तो फिर वो कौन है जिसकी तस्वीर पर मलाइका ने दिल बनाया है.
हालांकि मानना ये भी है कि मलाइका अर्जुन के साथ ही ट्रिप पर है लेकिन कपल बताना नहीं चाहते हैं.
दरअसल, अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो अपलोड की है जहां वो खुद तो नहीं दिख रहे लेकिन पहाड़ और सीनिक लोकेशन दिख रहा है.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय से डेट कर रहे हैं. हालांकि बीच बीच में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आती रहती हैं.